578 total views
- धरना प्रदर्शन कर सफाई कर्मियों ने तहसील के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले, नरेंद्रनगर तथा मुनि की रेती शाखा संगठनों के सफाई कर्मचारियों ने सफाई के क्षेत्र में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने,डा० ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू करने व पुरानी पेंशन बहाल करने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर, नगर के मुख्य मार्गों पर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल के माध्यम से प्रेषित किया।
यह पहला मौका था, जब नरेंद्रनगर में सफाई कर्मचारियों का सैंकड़ों की तादाद में जुलूस निकाला गया।नगर के मुख्य मार्गों पर कर्मचारियों के जुलूस के दौरान वाहनों के पहिए भी थम गए, और लोगों को जाम का सामना कर जूझना पड़ा।
सुबह से ही सफाई कर्मचारी पालिका के रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।
यहां पर सफाई कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि सफाई कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं का आज तक निदान नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रदेश के शहरी विकास सचिव ललित मोहन रयाल की अगुवाई में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए कमेटी का गठन किया गया था, मगर हैरत की बात है कि 2 वर्ष पूर्व कमेटी ने सरकार को सिफारिशों का पुलिंदा भेज दिया था, बावजूद इसके आज तक समस्याओं का किंचित भी निदान नहीं हुआ है।
सभा के दौरान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस लोहट, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री बीना लुखेरा आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सभा के बाद आंदोलनरत सफाई कर्मियों का जुलूस बाजार के मुख्य भागों से होता हुआ, तहसील परिसर पहुंचा।
जहां पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल को सौंपा गया।
ज्ञापन लेते हुए तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने कहा कि वे आज ही मांगों से संबंधित ज्ञापन उच्च स्तरीय अधिकारियों को प्रेषित कर देंगे। सफाई कर्मियों का कहना है कि यदि पहली जनवरी 2024 से पूर्व उनकी मांगों का निस्तारण न हुआ तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस लोहट, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री बीना लुखेरा, गढ़वाल मंडल के महामंत्री समीर, ऋषिकेश के नगर अध्यक्ष कुलदीप मचल, मुनि की रेती के अध्यक्ष कुलदीप, महामंत्री आकाश, अनिल, नरेंद्रनगर इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार उपाध्यक्ष रणवीर कुमार ,विजय कुमार, विजयपाल तथा मदनलाल सहित सैकड़ो की संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।