विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर नरेंद्रनगर थाने में आयोजित हुई गोष्ठी

 1,902 total views

  • अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों के बारे में किया जागरूक

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर नरेन्द्रनगर थाने में पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त जोशी की पहल पर बुलाई गई, इस बैठक में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों, जिला प्राधिकरण के सदस्यों, शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग व न्यायालय के वकीलों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त जोशी, एडवोकेट विकास चंद्र उनियाल, गुरविंदर सिंह, संयुक्त सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर की डॉक्टर दीपाली, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी के प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने बैठक में मौजूद अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।

इस मौके पर वन गुर्जर समुदाय के प्रतिनिधि मोहम्मद रफी ने जंगलों में भैंस व बकरी पालन कर, परिवार का भरण पोषण करने वाले गुर्जर समुदाय की समस्याएं उठाई, तथा उनके निदान के बारे में जानकारी चाही।

मोहम्मद रफी का कहना था कि जंगलों में उनके नन्हें बच्चों के लिए गुर्जर समुदायों के डेरों के मध्य में स्कूल खोले जाने चाहिए, क्योंकि नन्हें बच्चों के लिए डेरों से स्कूल बहुत दूर हैं, जहां जंगल का रास्ता होने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा डेरों के मध्य में स्कूल होगा तो नन्हें बच्चे पढ़ पाएंगे। इसी तरह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गुर्जर डेरों में बिजली की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि डेरों में रात अंधेरों में न कटे, क्योंकि रात को जंगली जानवरों का भय हर वक्त बना रहता है।

थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त जोशी , एडवोकेट विकास चंद्र उनियाल व एडवोकेट गुरविंदर सिंह ने बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदायों के समस्याओं के निराकरण के बारे में पूरी जानकारी देते हुए, कहा कि सरकार द्वारा दिए गए अधिकारों को पाने के लिए उन्हें प्रयास रत रहना चाहिए।

थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने अल्पसंख्यक समुदाय को बताया कि भारतीय संविधान में देश के हर वर्ग, हर समाज, धर्म व जाति के व्यक्ति को समान अधिकार दिए गए हैं। लिहाजा सभी को अपने अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए, तथा दिए गए अधिकारों का लाभ लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जागरुक व्यक्ति अपने अधिकारों को पाने में सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा दिखाई देता है।
गोष्ठी में प्रधानाध्यापिका योग्यता भट्ट, पीएलवी उषा कैंतुरा, शिक्षक सूर्य प्रकाश जोशी, एस एस आई शिवराम, मनीष नेगी, पंकज घनशाला, रामजाद अली व रामायण सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *