पर्यटकों को अब नये लुक में दिखेगा प्रसिद्ध टूरिष्ट डेस्टिनेशन “धनोल्टी”

 621 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
चंबा-मंसूरी रोड पर पड़ने वाला बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल धनोल्टी में बढ़ती पर्यटकों की संख्या देख कर वहां के बाजारों को सजाने-संवारने का काम इन दिनों युद्ध स्तर पर जारी है।

टिहरी जिले का धनोल्टी पर्यटन के लिहाज़ एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सर्दी हो अथवा गर्मी, वर्ष भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है।
सड़क जैसी आवागमन की सुविधा से युक्त, देवदार जैसे घने वनों से आच्छादित व प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर रमणीक स्थल धनोल्टी को देख, हर कोई आनन्द की अनुभूति प्राप्त करता है।

निश्चित ही प्राकृतिक सौंदर्य की मनोहारी सुंदरता,धनोल्टी को चार चांद लगा देता है। ऐसे में पर्यटकों का का रुख वर्ष भर धनोल्टी की ओर होना स्वाभाविक सी बात है।
पर्यटन की दृष्टि से धनोल्टी के महत्व को समझते हुए,जिला प्रशासन द्वारा यहां सौदर्यीकरण हेतु बाजार में फसाड कार्य कराया जा रहा है।
जिसके अन्तर्गत धनोल्टी बाजार की दुकानों में एकरूपता लाने के लिए एपण कला के डिस्पले बोर्ड तथा शटर पेंट आदि का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है।

जिला कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक सौंदर्य करण का यह कार्य आगामी 30 दिसम्बर,23 तक पूर्ण किया जाना है।
सौंदर्य करण के इस कार्य के पश्चात् धनोल्टी बाजार अब ऐसे नया लुक में दिखाई देगा कि,जिसको देख ना सिर्फ पर्यटक आकर्षित होंगे, बल्कि, इस स्थल की खूबसूरती एक नये कलेवर में दिखाई देगी तथा व्यापारियों एवं पर्यटकों को भी सुविधा मिल पायेगी।

यह भी बताते चलें कि दूसरे चरण में यहां बेहतर स्ट्रीट लाइट्स, वॉल पेंटिंग तथा अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जायेंगे।
निश्चित सौंदर्य करण के बाद जहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, वहीं धनोल्टी के सौंदर्य में निखार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *