विद्यालय की प्रगति में जनता का अविस्मरणीय योगदान :सुनील सिंह

 1,243 total views

  • माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी में  रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले यहां के बगरधार स्थित माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी के छात्र-छात्राओं ने पालिका के रामलीला सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव में शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
बी एस एस के डायरेक्टर व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी राजन, प्रोग्राम प्रबंधक बेंजामिन व कालेज के प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति व स्वच्छता अभियान आदि विषयों पर बेहतरीन लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर दर्शकों का ध्यान कार्यक्रम की ओर केंद्रित किए रखा।

इसी के साथ छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमांउनी,पंजाबी लोक संस्कृतियों व हिंदी गीतों की नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
वहीं बच्चों ने शानदार कराटे प्रतियोगिता का प्रदर्शन कर आत्मरक्षा व युद्ध कौशल के बेहतरीन नमूने पेश किये।
इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर और मुख्य अतिथि पहुंचे बीएसएस के डायरेक्टर टी राजन ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर खुशी जाहिर करते हुए, जहां बच्चों को आशीष वचनों से, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं बेहतर पठन-पाठन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील सिंह व स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।

प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए, जैसे ही विद्यालय के हाई स्कूल से इंटर स्तर पर अपग्रेड होने की सूचना दी, वैसे ही दर्शक दीर्घा तालियों की करतल ध्वनि से गूंजायमान हो उठी। विद्यालय के उच्चीकृत के लिए प्रधानाचार्य ने क्षेत्रीय जनता व अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा की।

प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने कहा कि उचित परिवेश, गतिशील व मित्रवत युक्त व्यवहार के अवधारणा के बीच एक शिक्षार्थी केंद्रित दृष्टिकोण में प्रदान शिक्षा, जहां बच्चों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होती है, वहीं शिक्षक की सार्थकता भी प्रदर्शित हुआ करती है।
कराटे प्रतियोगिता में प्रशिक्षक द्वारा बच्चों को पीली व नीली बेल्ट से अलंकृत करने के साथ, विभिन्न कार्यक्रमों में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की उचित व्यवस्था के साथ सफलतापूर्वक संपादन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विद्यालय स्टाफ की सभी ने प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *