राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित

 460 total views

  • भाषण प्रतियोगिता में राहुल ने प्रथम, दीपांजलि  द्वितीय व समीक्षा ने तीसरा स्थान किया हासिल

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
ऊर्जा के कुशल उपयोग व संरक्षण के लिए नरेंद्रनगर में जागरूकता रैली निकालने के साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर,विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह पहला मौका था,जब मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल के दिशा-निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर पहली बार इतनी बड़ी तादाद में जागरूकता रैली निकाली।
शहर के विभिन्न कॉलेजों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बृहस्पतिवार को,राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए एक भव्य जागरूकता रैली निकाली।

ऊर्जा संरक्षण संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथों में लिए छात्र -छात्राओं ने पंत चौराहा से नंदी बैल होते हुए तहसील परिसर व पालिका के रामलीला मैदान तक विशाल रैली निकाली।
रैली में इंटर कॉलेज नरेन्द्रनगर, बालिका इंटर कॉलेज, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, नवोदय विद्यालय देवलधार आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली में बढ़ चढ़कर शिरकत की।

 

पालिका के रामलीला मैदान में पहुंचते ही यह रैली आमसभा में तब्दील हो गई।
सभा में उरेडा के अधिकारियों व शिक्षकों ने ऊर्जा संरक्षण के बारे में छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा कंप्यूटर,परिवहन, दूरसंचार, अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण आदि अनेकानेक क्षेत्रों में बेहद महत्वपूर्ण है।
लिहाजा ऊर्जा का अनावश्यक उपयोग के प्रति सचेत रहना जरूरी है।

जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्ष 1991 से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा का संरक्षण करना इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बगैर ऊर्जा के हम उज्जवल भविष्य की ओर नहीं बढ़ सकते।
जिला परियोजना अधिकारी उरेडा मदन मोहन डिमरी ने ऊर्जा का सदुपयोग, संरक्षण तथा व्यापक जागरूकता पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जबकि आगर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने आज के दौर में ऊर्जा के महत्व को बताते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन जैसे विषय के बारे में भी लोगों के अंदर जागरूकता विकसित करना है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए गुरु राम राय कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी ने कहा कि भारतीय ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा वर्ष 2001 में भारतीय ऊर्जा संरक्षण अधिनियम लागू किया था। जिसका उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के संबंध में नीतियां बनाना तथा उन नीतियों को लागू करते हुए धरातल पर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य को आगे बढ़ाना था, जो आज मूर्त रूप में ही दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा के सदुपयोग के लिए तकनीकी ज्ञान,समझ व महत्व को समझना जरूरी है।
वक्ताओं का यह हो भी कहना था कि सूर्य के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, इससे अनुमान लगाया जाना चाहिए की ऊर्जा का जीवन में क्या महत्व है।

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के राहुल अग्रवाल ने प्रथम, नवोदय विद्यालय देवल धार की कु० दीपांजलि ने द्वितीय तथा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की कु० समीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया
कार्यक्रम के समन्वयक डा० रामगोपाल गंगवार ने रैली में शामिल हुए विद्यालयों की प्रशंसा करते हुए व प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू चौहान, इंटर कॉलेज दुआधार के प्रधानाचार्य चतुर लाल सुमन, इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के प्रधानाचार्य द्वारिका सिंह गौतम, नवोदय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल, भोपाल सिंह कुंवर व सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *