कोटेश्वर मेले का उद्घाटन, वि०कार्यों को मंत्री डॉ० रावत ने 27 करोड़ व मंत्री उनियाल ने 1 करोड़ किये स्वीकृत

 3,702 total views

  • उद्घाटन मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक/मन मोहक प्रस्तुतियों के बीच मंत्री भी थिरकते नजर आए

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी क्लीली/पालकोट के मध्य स्थल चाका में 14 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले 7 दिवसीय श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेले का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत व वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के हाथों देव मूर्ति का अनावरण,दीप प्रज्वलन व रिबन काटने के साथ उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही प्रदेश के स्वास्थ्य/चिकित्सा,सहकारिता व विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत व वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने ढोल-दमाऊ व फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत करते हुए, कोटेश्वर महादेव के जयकारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।
पंडाल के बीच से गुजरते प्रदेश के दोनों मंत्रियों का कार्यक्रम में मौजूद उत्साही जनसमूह ने करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया।

शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से ओत-प्रोत मंत्री भी इस दौरान थिरकते नजर आए।
इस मौके पर मेले में उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने पौराणिक मेलों को देवास्मृतियों से ओत-प्रोत बताते हुए कहा कि ये हमारी संस्कृति व सभ्यता के भंडार व ध्वजवाहक हैं , इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने सरकार द्वारा लागू जनहित योजनाओं की जानकारी देते हुए, आम जनमानस से कहा कि, पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। अधिकारियों से उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे।

क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की मांग पर मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने बड़ा दिल दिखाते हुए क्षेत्र की विकास योजनाओं के लिए 27 करोड़ की घोषणा कर डाली, उन्होंने महाविद्यालय पोखरी के भवन निर्माण के लिए 5 करोड़, गजा नगर पंचायत को 5 करोड़, विधानसभा नरेंद्रनगर के हाई स्कूल व इंटर कॉलेजों के निर्माण के लिए 15 करोड़, चाका अस्पताल के लिए 2 करोड़ धनराशि की घोषणाओं के साथ पोखरी इंटर कॉलेज में गणित विषय स्वीकृत करने व पोखरी महाविद्यालय में कॉमर्स विषय खोलने की घोषणाएं कर क्षेत्र वासियों का दिल जीत लिया, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा आवश्यकता वाले विभागों को भूमि उपलब्ध होने पर तुरंत निर्माण कार्य प्रारंभ करवाये जायेंगे।

वहीं क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने पट्टी क्लीली व पालकोट के विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 1 करोड रुपए देने की घोषणा की।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने जाने से निश्चित ही क्षेत्र में विकास को रफ्तार मिलेगी।

मंत्री उनियाल ने श्री कोटेश्वर विकास मेले को क्षेत्र के विकास को नई गति देने वाला बताया। प्रतिवर्ष मेले की प्रगति पर, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में यह मेला मील का पत्थर साबित होगा।

इस दौरान मेला परिसर में सहकारिता,स्वास्थ्य,शिक्षा, पशुपालन,उद्यान व कृषि आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का प्रदेश के दोनों मंत्रियों ने निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी,वरिष्ठ नेता गजेंद्र खाती, राजेन्द्र खाती, चतर सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल,सीएमओ मनु जैन,नरेंद्रनगर कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत, पोखरी व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष ज्योति सिंह असवाल, नरेंद्र बिजल्वाण, राजेश रावत, ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण, गिरीश बंठवाण, विनोद बिजल्वाण, विनोद चौहान, प्रधान भारती सजवाण, प्रधान मीनाक्षी उनियाल, राजेंद्र असवाल सहित सैकड़ो की तादाद में पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *