बच्चों में नयी रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने में मील का पत्थर है इंस्पायर अवार्ड : मुख्य शिक्षा अधिकारी

 1,157 total views

  • प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर बच्चों ने दिखाई,अपनी प्रतिभा का हुनर

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) के द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत यहां नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगितायें आयोजित की गई।

मां सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल, राष्ट्रीय परिवर्तन संस्थान दिल्ली एनआईएफ की दीप्ति, प्रीती राना, एएन दुबे, आलोक गौतम, डॉक्टर एसके सिंह, रामाश्रय सिंह ने सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने अपने सार गर्वित उद्बोधन में कहा कि आज के बच्चे, कल के देश के भविष्य हैं।

उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा योजना वद्ध तरीके से चलाये जा रहे इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत बच्चे अपने मौलिक विचारों को मूर्त रूप देकर इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाकर प्रतियोगिता में प्रस्तुत कर रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2010 से प्रारंभ इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता द्वारा बच्चों में विज्ञान व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मविश्वास पैदा हुआ है। प्रोजेक्ट प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे अपने हुनर का जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके लिए शिक्षक समाज प्रशंसा का पात्र है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों में नई रचनात्मक सोच पैदा करने में इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता बच्चों के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी।

इस मौके पर जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015 से इस प्रतियोगिता के अंतर्गत टिहरी जनपद आज भी नंबर एक बना हुआ है।

इसके लिए उन्होंने जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल के मार्गदर्शन को, शिक्षकों में कार्य व दायित्वों के प्रति नया विश्वास पैदा करने वाला बताया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में वर्ष 2015 से पहले स्थान पर बने रहने के लिए,जहां बच्चों की मेहनत को सराहा,वहीं शिक्षकों के मार्गदर्शन की भी मुक्त कंठ प्रशंसा की।

कार्यक्रम के संयोजक व खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, डॉ० रामगोपाल गंगवार, रामाश्रय सिंह व जयराम कुशवाहा ने बताया कि इस बार जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिले भर से 250 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स की प्रतियोगिता में प्रदर्शनी लगाई गई।

जिनका मूल्यांकन नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की दीप्ति, पॉलिटेक्निक की प्रवक्ता प्रीती राना व मॉडर्न इंस्टीट्यूट ढालवाला के प्रोफेसर डॉक्टर एस के सिंह कर रहे हैं।

250 प्रतिभागियों में से 10% का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा।
बताते चलें कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत (पोर्टल)इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के आइडियाज आमंत्रित किए जाते हैं।

बताया कि जनपद टिहरी से 250 छात्र-छात्राओं के आइडियाज सैलेक्ट हुए हैं। प्रत्येक बच्चे को प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी गई है। 250 बच्चों में 10% बच्चों का चयन राज्य स्तर तथा राज्य स्तर पर 13 जिलों से कुल प्रतिभागियों में 60 प्रोजेक्ट्स का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए होगा।

विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने बताया किअच्छे विचारों के प्रोजेक्ट्स पर भी बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में 20 से 50 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। इन 60 प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी राष्ट्रपति भवन में लगाई जाती है। और ऐसे बच्चों को 10 दिवसीय जापान यात्रा पर जाने का सरकार द्वारा मौका दिया जाता है।

इस मौके पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी नरेंद्र नगर व जीआईसी नरेंद्र नगर के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, अमित शर्मा, प्रधानाचार्य अनीता चौहान,नरेश कुमार, रविंद्र राणा, आलोक गौतम, अनूप असवाल,मंजू चौहान, सिमरनजीत सिंह, रामाश्रय सिंह, डॉक्टर रामगोपाल गंगवार, जयराम कुशवाहा आदि थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *