राष्ट्रीय युवा दिवस पर पोखरी महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

 1,768 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत लक्ष्य गीत के साथ किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रामभरोसे के मार्गदर्शन में विद्यालय की स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय परिसर में लगे सभी पेड़- पौधों की सिंचाई व सफाई के बाद महाविद्यालय परिसर में देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ राम भरोसे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति समाज की नींव होती है, जिस पर राष्ट्र का भविष्य टिका होता है। डॉ राम भरोसे ने कहा कि युवा पीढ़ी का साहस,उत्साह व जोश निश्चित ही नए विचारों और नवाचारों को संजीवनी देने का काम करता है।

गोष्ठी के बाद महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय के आसपास के घरों में मतदान के महत्व को समझाया गया, तथा सभी को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने इस मौके पर स्वामी विवेकानंद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे। कहा कि स्वामी जी का मानना था,कि युवाओं की कार्य शैली में युवाओं का अपना व देश का भविष्य परिलक्षित होता है, लिहाजा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से समर्पित होने की आवश्यकता है।

गोष्ठी के बाद महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की स्वयं सेवियों के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के दौरान एनएसएस की स्वयं सेवियों द्वारा आसपास के घरों में जाकर, लोगों को उनके मताधिकार के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई तथा मतदान के महत्व को समझाया गया।

इस मौके पर वक्ताओं ने स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के महत्व को भी समझाया तथा बताया कि बिगड़ते पर्यावरण के दौर में, आज साफ सफाई ना केवल मानव जीवन के लिए, बल्कि धरती पर रहने वाले सभी प्राणियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इस पर खासी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ0 मुकेश सेमवाल, डॉ0 विवेकानंद भट्ट , डॉ0 सुमिता पंवार , डॉ0 वंदना सेमवाल, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, अमिता, श्रीमती सुनीता, दिवान सिंह, नरेश रावत, मूर्ति लाल, राजेंद्र, व स्वयंसेवी उपस्थिति थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *