रामलीला @ नरेन्द्रनगर: भरत मिलाप का दृश्य देख, भाव विभोर हुए दर्शक

 702 total views

  • महिलाओं की भीड़ बढ़ा रही है रामलीला की रौनक

वाचस्पति रयाल‍@  नरेन्द्रनगर।

यहां स्थित रामलीला मैदान में प्रभु राम की लीला के 65 वें मंचन में राम भक्तों की भीड़ शनै-शनै बढ़ती जा रही है।
प्रभु राम की लीला के मंचन को देखने के लिए नगर के ही नहीं, बल्कि नगर के आसपास के गांव डौंर,डागर, बखरियाणा,बगरधार आदि गांव से लीला की मंचन को देखने दूर-दूर से श्रद्धालु राम भक्त रात्रि को लीला का श्रवण करने व देखने को पंडाल में पहुंच रहे हैं।
लीला का श्रवण करने वालों में महिलाओं की काफी तादाद,लीला की रौनक बढ़ा रही है।

पांचवी रात्रि के दृश्यों में भरत संताप लीला, राम विष्मय लीला, भरत मिलाप व वन सभा लीला के दृश्य व पात्रों के शानदार अभिनय ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया।

भरत मिलाप के दृश्य में कलाकारों की बेहतरीन कला का प्रदर्शन देख दर्शक देर रात तक लीला का आनंद उठाते रहे।
केकैई के रोल में तेजराम सेमवाल,
भरत के रोल में सुमन भंडारी, शत्रुघ्न के रोल में आरुषि रावत, कौशल्या के रोल में अंकिता पुंडीर, सुमंत के रोल में विपिन,जनक के रोल में शुभम के अभिनय की दर्शकों ने जहां जमकर तारीफ की, वहीं हारमोनियम पर राकेश बहुगुणा व तबला पर पवन ड्यूंडी की संगति की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

लीला के मंच का संचालन महेश गुसाईं व ऋतुराज सिंह नेगी संयुक्त रूप से करते आ रहे हैं।
लीला के निर्देशन का कार्य निर्देशक रमेश असवाल, दिनेश कर्णवाल, द्वारिका प्रसाद जोशी और धूम सिंह नेगी संभाले हुए हैं।
सचिव विकास उनियाल व कोषाध्यक्ष संतोष राणा लेखा-जोखा संभाले हुए हैं, तो वहीं नरपाल सिंह भंडारी, प्रकाश ड्यूंडी व मनोज गंगोटी हर दृश्य के लिए समय से कलाकारों को तैयार करने में जुटे हुए हैं।

रामलीला समिति के मुख्य संरक्षक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल, पालिका अध्यक्ष व लीला समिति के संरक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार तथा लीला समिति के थिंकटैंक माने जाने वाले विनोद गंगोटी, अध्यक्ष रमेश असवाल व सचिव विकास उनियाल ने कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन, निर्देशकों के खास दिशा निर्देशन सहित राम लीला कमेटी के उत्साही पदाधिकारियों, सदस्यों व दर्शकों का ठंड के बावजूद लीला के प्रति उत्साह की प्रशंसा करते हुए, अधिक से अधिक संख्या में लोगों से प्रभु राम की लीला का श्रवण करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *