वाली-सुग्रीव युद्ध व रावण-हनुमान संवाद देख रोमांचित हो उठे दर्शक

 1,369 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला के सातवें दिन राम-हनुमान मिलन,वाली-सुग्रीव युद्ध, सीता की खोज एवं हनुमान का अशोक वाटिका में पहुंचना रावण-हनुमान संवाद एवं लंका दहन का मनोहारी व रोमांचकारी मंचन का आत्मसात कर प्रभु राम में आस्था रखने वाले श्रद्धालु दर्शक बेहद उत्साहित दिखे।

नरेंद्रनगर के रामलीला मैदान में 65वीं भव्य रामलीला के मंचन में 7 बालिकाओं के रोल करने से महिलाओं में भी जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। बालिकाओं की शानदार व उत्कृष्ट कला ने लीला के मंचन में जैसे चार चांद लगा दिए हों।

यही कारण है कि इस बार लीला को देखने भारी तादात में पंडाल में पहुंच रही महिलाओं की भीड़ ने लीला की भव्यता को और बढ़ा दिया है।
दिनों दिन बढ़ती जा रही सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में रामलीला देखने के लिए नरेंद्रनगर शहर एवं निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से खासकर महिलाएं लीला के मंचन का खूब आनंद उठा रही हैं।

रामलीला मैदान राम भक्तों के भीड़ से खचा-खच भरा रहता है, भारी भीड़ को देख कलाकार भी उत्साहित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सातवें दिन की लीला में राम की भूमिका में लक्ष्मी थापा, लक्ष्मण की भूमिका में रिया कैंतुरा, रावण की भूमिका में आशीष बिजल्वाण,सुग्रीव की भूमिका में शौर्य व बाली की भूमिका में शिवम, तारा की भूमिका में सार्थिका, अंगद की भूमिका में डैनी, हनुमान की भूमिका में रामलीला समिति के सचिव व एडवोकेट विकास उनियाल, मेघनाथ में सुधांशु व विभीषण में राहुल तथा जामवंत में नितिन पुंडीर व नल में मोहित तथा नील में अंकित पुंडीर, सीता की भूमिका में हिमांशी भंडारी के प्रदर्शन ने राम भक्तों में प्रभु श्री राम की लीला के प्रति नया विश्वास पैदा कर दिया।

कलाकारों के अच्छे अभिनय को देख दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
तबले पर पवन ड्यूंडी, हारमोनियम पर राकेश बहुगुणा की संगति कलाकारों और दर्शकों को खूब भाई।
कलाकारों के मेकअप करने में प्रकाश चंद्र डियूंडी, राजू भारती व मनोज गंगोटी का सहयोग काबिले तारीफ है।
पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार द्वारा रामलीला कमेटी को सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से विशेष सहयोग देने पर लीला कमेटी ने अध्यक्ष पंवार का विशेष आभार व्यक्त किया है।

पालिका अध्यक्ष पंवार ने लीला कमेटी, कलाकारों व दर्शकों के सहयोग से लीला का मंचन भव्य बनाने के लिए सभी का आभार व साधुवाद व्यक्त किया है। रामलीला समिति के अध्यक्ष रमेश असवाल, रामलीला निर्देशक दिनेश कर्णवाल,संतोष राणा,धूम सिंह नेगी, शैलेंद्र नौटियाल, नरपाल सिंह भंडारी, द्वारिका प्रसाद जोशी सहित बड़ी संख्या में राम भक्त महिलाएं पुरुष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *