उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल बना राज्य महिला फुटबॉल का विजेता, मुनस्यारी की टीम रही उपविजेता

 1,710 total views

  • विजेता,उपविजेता, बेस्ट प्लेयर व प्लेयर ऑफ द ईयर को क्रमशः 31, 21 व 5-5हजार की धन राशि देकर किया पुरस्कृत
  • टूर्नामेंट में प्रदेश भर की 16 टीमों ने लिया था हिस्सा 

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के खेल मैदान में आयोजित द्वितीय टिहरी कप महिला ओपन राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी  ने अपने नाम किया,टीम ने मुनस्यारी (पिथौरागढ़ ) को 4-0 से रौंद कर  खिताब अपने नाम कर लिया।

बताते चलें कि वर्ष 2023 में प्रारंभ हुआ उक्त टूर्नामेंट का पहला खिताब भी पिछले वर्ष,उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल के ही नाम रहा था।
लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय महिला टूर्नामेंट जीतकर उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम के हौसले काफी बुलंद हैं।
वहीं उपविजेता रही भुनस्यारी पिथौरागढ़ की टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर संतोष और राहत की सांस ली है।

7 जनवरी से प्रारंभ हुई द्वितीय टिहरी कप महिला ओपन राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नरेंद्रनगर के उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने विजेता, उपविजेता टीमों सहित बेस्ट प्लेयर, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के लिए चयनित टीमों व खिलाड़ियों को क्रमशः 31, 21व 5-5 हजार की धनराशि व सभी विजेता उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित गया।

बताते चलें कि सेमी फाइनल में पहुंची उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल, मुनस्यारी पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जनपद बी टीम व देहरादून के टीमों के बीच,हुए सेमीफाइनल मैचों में उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने देहरादून को 1-0 व मुनस्यारी पिथौरागढ़ ने जिला उत्तरकाशी की द्वितीय टीम को एक-शून्य से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। बुधवार को हुए फाइनल मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने मुनस्यारी पिथौरागढ़ की टीम को धूल चटाते हुए, एक के बाद एक दनदनाते फील्ड गोल कर 4-0 से रौंद डाला।

बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। लोगों ने इस बात पर बेहद खुशी जाहिर की है ,कि दोनों इंटीरियर क्षेत्र की टीमों ने पूरे प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता साबित कर,दिखा दिया कि आज इंटीरियर क्षेत्र की युवतियां भी खेलों में आगे बढ़ने का हौसला रखती हैं।

समापन के मुख्य अतिथि व उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन, सेवानिवृत्त एयर फोर्स के अधिकारी देवेश्वर रतूड़ी व थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट द्वारा विजेता टीम स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी को 31हजार रुपए तथा उपविजेता टीम मुनस्यारी पिथौरागढ़ को 21हजार का चेक प्रदान किया गया, जबकि टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर देहरादून की लक्ष्मी थापा को 5 हजार तथा उत्तरकाशी की निकिता चौहान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए 5 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विजेता उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल तथा मुनस्यारी पिथौरागढ़ की जैसी इंटीरियर क्षेत्र के टीमों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखा दिया कि इंटीरियर क्षेत्र की युवतियां,यदि मन में ठान लें तो वह किसी भी क्षेत्र में अपने काम का लोहा मनवाने में सक्षम हैं।
फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने महिला फुटबॉल टूर्नामेंट को खेलों में करियर बनाने का शानदार अवसर बताया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए, खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
सेवानिवृत्त एयरफोर्स के ऑफिसर देवेश्वर रतूड़ी ने अपने दौर को याद करते हुए कहा कि, तब महिलाओं को खेलों में कतई स्पोर्ट नहीं किया जाता था, मगर आज युवतियों का खेल व उनमें जज्बा देखकर बड़ी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
उधर फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली युवतियों का कहना था कि वे खेलों में और अधिक दिलचस्पी लेकर, आगे बढ़ेंगी तथा प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगी।

पुरस्कार वितरण के साथ चार दिनों तक चले महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया।
समापन के मौके पर मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह नेगी के अलावा जिला क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन, रिटायर्ड एयर फोर्स कैप्टन देवेश्वर रतूड़ी,थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट, के अलावा सभी तरह की व्यवस्थाओं को चौक-चौबंद करने में जुटे रहे राजू भारती, प्रकाश चंद्र ड्यूंडी, मनोज गंगोटी, सूर्य प्रकाश जोशी, दिनेश बिष्ट, सूर्यपाल चौहान, अरविंद ध्यानी, रमेश असवाल, महेश पालीवाल, संतोष राणा,सुरेश बिजल्वाण,यशपाल चौहान, चंद्रदेव नौटियाल, गीता पंवार,देर सिंह चौहान आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिक्षक महेश गुसाईं ने किया।

जबकि मैच के मुख्य निर्णायक सुनील कुमार, मोहम्मद तनवीर, सूरज गोस्वामी, प्रियंका रावत, पीयूष सैनी, सूर्य प्रकाश जोशी, गौहर निसार, फैजल अंसारी व दीपाली आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *