राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर महाविद्यालय नरेंद्र नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

 1,546 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के विज्ञान संकाय के तत्वावधान में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाषण, प्रश्नोत्तरी, प्रतिभा प्रदर्शन, कहानी वाचन, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री चंद्रशेखर वेंकट रमन की जीवनी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विचार व्यक्त किए गए तथा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत पर बल दिया गया। विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक पर भी छात्र-छात्राओं ने विचार व्यक्त किये। भौतिक विज्ञान की प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता में अंबिका सेमवाल ने प्रथम, दीपक ने द्वितीय एवं किरण ने तीसरा स्थान हासिल किया।

रसायन विज्ञान के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में हर्षित बड़थ्वाल ने प्रथम ,नेहा जोशी ने द्वितीय एवं काजल ने तीसरा स्थान पाने में सफलता प्राप्त की।
वहीं भाषण प्रतियोगिता में नेहा ,अंबिका एवं ज्योति ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।

गणित विभाग के टेक्निकल, क्विज एवं कहानी वाचन में हर्षित बड़थ्वाल ,विजेंद्र प्रताप एवं नेहा जोशी ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जंतु विज्ञान की पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्य, ज्योति एवं सपना ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में दीपक ,अंशिका और काजल अब्बल रहे।

इस अवसर पर संकाय के डॉ यूं सी मैठानी, डॉ बीपी पोखरियाल ,डॉ इमरान अली ,डॉ चेतन भट्ट व मुनेंद्र का कार्यक्रमों के संपादन में विशेष योगदान रहा। प्राचार्य प्रो० आर के उभान की मौजूदगी में संपन्न उक्त कार्यक्रमों में प्रोफेसर आशुतोष शरण ,डॉ आराधना सक्सेना तथा डॉ विजय प्रकाश निर्णायकों की भूमिका में रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नेहा जोशी ने किया। उक्त आशय की जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रवक्ता डॉ विक्रम बर्त्वाल द्वारा प्रेस को जारी एक बयान में दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *