पेड व फेंक न्यूज़ पर सतर्कता बरतने व लोस चुनाव निर्भीघ्न संपादन करने पर कार्यशाला आयोजित

 1,584 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
आगामी लोक सभा चुनाव के दौरान पेड व फेंक न्यूज़ पर सतर्कता बरतने तथा चुनाव निर्विघ्न संपन्न करवाने के मकसद से नोडल अधिकारी एमसीएमसी/जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति की नई टिहरी स्थित जिला सूचना कार्यालय परिसर में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस मौके पर कार्याशाला में मतदान जागरुकता को बढ़ावा देने के मकसद से नोडल अधिकारी एमसीएमसी द्वारा शपथ भी दिलायी गई।
जागरुकता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एमसीएमसी ने बताया कि कार्यशाला के आयोजन का मकसद सोशल मीडिया पर आई पेड व फेंक न्यूज़ की जांच/परख पर विशेष सतर्कता व ध्यान देने की आवश्यकता है।

सत्यापित स्रोतों से सत्य जानकारी को प्राथमिकता देने पर ही ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। ताकि लोगों को सही जानकारी मिले।
कार्यशाला में बताया गया कि पेड और फेंक न्यूज़ को पहचानने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तकनीकों का उपयोग किया जा सकता है।
जैसे स्रोत की जांच करना, समाचार की पुष्टि की जांच करना,अपडेट की जांच करना, कि खबर पुरानी तो नहीं है, इत्यादि तकनीकों का उपयोग करके, आप असत्य या मिथ्या समाचार को पहचान सकते हैं और सच्चाई की पहचान कर ही,खबर प्रकाशित कर सकते हैं ।
मीडिया कार्यशाला में पेड और फ़ेंक न्यूज़ के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

बताया गया कि फेंक न्यूज़ या गलत और भ्रामक जानकारी देने वाली रिपोर्टिंग, मीडिया की विश्वसनीयता को खतरे में डाल सकती है। मीडिया को उचित सावधानी और संवेदनशीलता के साथ रिपोर्टिंग करने से विश्वसनीयता बनी रहती है।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी पत्रकारों ने निष्पक्ष, स्वच्छ, और निर्भीक चुनाव की शपथ ली और लोगों को सही और सत्यापित जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित रहने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, सभी मीडियाकर्मियों ने उत्साह, सहयोग, और सहभागिता के साथ कार्यशाला को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यशाला में तमाम मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *