स्वरोजगार से युवाओं को लगेंगे नयी उम्मीदों के पंख: मंत्री सुबोध

 1,503 total views

फर्नीचर व क्रैशमैट के लिए मंत्री ने स्वीकृत किए 6 लाख रुपए

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्र्नगर।
सरकारी सेवाओं में नौकरी की सीमित संभावनाएं हैं , स्वरोजगार और प्राइवेट सेक्टर ही भविष्य में रोजगार के प्रमुख क्षेत्र होंगे,इसलिए युवाओं को देश,काल व परिस्थितियों को समझते हुए भविष्य की तैयारियों में जुटना होगा।

ये विचार क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

छात्र संघ एवं कॉलेज प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को उच्च शिक्षा अथवा डिप्लोमा लेने के बाद सिर्फ सरकारी नौकरी पर ही जीवन यापन का एक तरफा विचार के बजाय स्वरोजगार अपना कर आगे बढ़ने की सोच पैदा करनी होगी।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बहुत से युवाओं ने संघर्ष, कड़ी मेहनत और हिम्मत के साथ स्वरोजगार अपनाते हुए ना सिर्फ समाज में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि औरों को भी रोजगार देकर समाज में मालिकाना हैसियत बढ़ाई है। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आत्मविश्वास व उम्मीदों की सीढ़ियां चढ़ने वाले यदि स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ायें, तो उन्हें निश्चित ही सफलता के पंख स्वरोजगार की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कामयाब होंगे।

इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र मंत्री को प्रस्तुत किया।
छात्रों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने महाविद्यालय में फर्नीचर के लिए 5 लाख, एडवेंचर टूरिज्म के अंतर्गत क्रैश मैट के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

उनियाल ने अध्यापकों के रिक्त पदों ,महाविद्यालय से डंपिंग जोन, निकट कुमार खेड़ा तक सड़क मार्ग एवं विज्ञान संकाय भवन के निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

कॉलेज की ओर से प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस मौके पर प्रो०आशुतोष शरण,छात्र संघ प्रभारी डॉ नताशा ,पूर्व व वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य कॉलेज प्राध्यापक/कर्मचारी छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी तथा अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ राजपाल रावत एवं डॉ सोनी तिलारा ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *