लोस चुनाव निष्पक्ष व निर्विघ्न संपन्न कराने को डीएम मयूर दीक्षित ने ली विभिन्न समितियों की बैठक

 3,978 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्विघ्न,शांतिपूर्ण व शत प्रतिशत मतदान कराने के मकसद से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में विभिन्न समितियायों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शांतिपूर्ण मतदान हेतु जिला अनुश्रवण समिति,स्वीप समिति, मीडिया मॉनिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन समिति,निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, कैश रिलीज समिति, लीकर मॉनिटरिंग समिति और पोस्टल बैलेट समितियों के सदस्यों से चर्चा कर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली व आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप समिति के सदस्यों को अगले 10 दिनों में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाते हुए, प्रतिदिन की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित शेयर करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए शादी के कार्ड आदि पर मतदाता जागरूकता हेतु मतदान की अपील करवाने को कहा गया। बूथों पर व्हील चियर एवं डोली पहुंचाने, वॉलिंटियर्स के लिए मतदान संबंधी फॉरमेट बनाने, गर्भवती महिलाओं की सहायता हेतु व्यवस्था, वोटिंग कम्पार्टमेंट में फर्स्ट एड व्यवस्था बनाए रखने, पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के घर-घर जाकर मतदान कराने वाली पार्टियों के साथ एक-एक फोटोग्राफर की व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री बैग आदि अन्य व्यवस्थाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। लीकर मॉनिटरिंग को लेकर सख्ती से छापे की कार्यवाही बढ़ाने को कहा गया।

बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी के०के० मिश्रा, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, नोडल ऑफिसर सीएमओ मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीपीआरओ एम०एम० खान, डीपीओ शोहेब हुसैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी के०एस० चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीएसओ अरूण वर्मा, डीईओ बेसिक वी०के० ढौंडियाल, एआरटीओ संदीप राज, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *