मोदी सरकार से वन गुर्जरों को बड़ी आस: मोहम्मद रफी

 2,093 total views

  • देश भक्त कौम है वन गुर्जर- शादाब शम्स

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
विधानसभा नरेंद्रनगर के कुशरैला क्षेत्र में निवासरत वन गुर्जर बस्ती में भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रफी के नेतृत्व में उत्तराखंड वन गुर्जर मंडल की ओर से आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के मकसद से एक महत्वपूर्ण स्नेह संवाद के अवसर पर रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव के ऐन मौके पर गुर्जर समुदाय के विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रदेश भर के वन गुर्जरों ने एक बड़े मंच पर भारी संख्या में एकत्रित होकर एक दूसरे की भावनाओं व विचारों से अवगत होकर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा वन गुर्जर समुदाय के लिए किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं पर गहन विचार मंथन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्श ने वन गुर्जर समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अनगिनत पीढ़ियों से घने जंगलों के बीच पशुपालन करते हुए अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाली गुर्जर कौम ना सिर्फ मेहनती है, बल्कि देश के प्रति ईमानदार व वफादार भी है।

वन गुर्जर समुदाय की भारी उपस्थिति के बीच शादाब शम्श ने केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार द्वारा वन गुर्जरों के लिए लागू की गई, जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इस समाज के उत्थान के लिए धरातल पर अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं।
कहा कि केंद्र व राज्य की विकास योजनाओं को आज गुर्जर समाज अपने पक्ष में देखते हुए, मोदी सरकार का समर्थन कर रहा है।
इस मौके पर इंटरनेशनल गुर्जर महासभा उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद रफी ने जैसे ही अपने संबोधन की शुरुआत शायरी से करते हुए कहा

हिमालय कह रहा, इस वतन के नौजवानों से।खड़ा हूं संतरी बनके, मैं सरहद पे जमानों से।।

की, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रफी ने कहा कि हमारी कॉम ना जाने कितनी पीढ़ियों से सघन जंगलों के बीच रात के अंधेरों में खूंखार जंगली जानवरों से लोहा लेते हुए जान की परवाह न कर, भैंस/ बकरियों का पालन करते हुए अपनी आजीविका चला रही हैं।
कहा कि वन गुर्जर समुदाय की जोखिम भरी जिंदगी होती है। जंगलों के बीच उनके बच्चों की शिक्षा के पहले कोई उपाय न थे, बिजली की कोई व्यवस्था नहीं होती थी। मगर मोदी सरकार ने वन गुर्जरों की जोखिम भरी जिंदगी को आसान करने के लिए कई योजनाओं धरातल पर उतारने का काम किया है।

जंगलों के बीच वन गुर्जरों के डेरों में सोलर लाइट की व्यवस्था गतिमान है। बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था धरातल पर उतारी जा रही है। उन्हें बना अधिकार देने का प्रावधान किया जा रहा है। इस तरह भाजपा सरकार वन गुर्जर समुदाय की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसकी वजह से चुनाव के दौरान पहली बार मताधिकार के प्रयोग पर चिंतन मनन के लिए यह समुदाय, पहली बार इतनी भारी संख्या में एकत्रित होकर भाजपा को समर्थन दे रहा है।

मोहम्मद रफी ने कहा कि मोदी सरकार से ही वन गुर्जर समुदाय को बड़ी उम्मीदें हैं।
सभा में हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बिंदु वाला, अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष तौफीक अहमद, गुर्जर समाज के प्रधान फ़रोज, पंच गुलाम हुसैन, पंच काशिम अली, जिला अध्यक्ष गुलाम रसूल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष आफताब चौहान, महामंत्री वजीर डिंडा, अली शेर, लियाकत अली, मंडल अध्यक्ष सुलेमान गुर्जर, बशीर लोढ़ा, शमशेर चेची तथा गुलाम रसूल ने भी विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *