देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व विकास के लिए केंद्र में मोदी सरकार जरूरी : बलूनी

 1,336 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी अपने चुनाव प्रचार में लाव लश्कर के साथ नरेंद्रनगर पहुंचे।
जहां फूल-मालाओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि आज वैश्विक पटल पर भारत की साख बढ़ी है।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि देश में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व विकास की अनोखी रफ्तार देने के लिए केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार जरूरी है।अपने संबोधन में श्री बलूनी ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि वे 1 वर्ष में पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को पूरी तरह रोकने का कार्य करेंगे। उन्होंने सैन्य पृष्ठभूमि की इस संसदीय क्षेत्र में पूर्व सैनिकों का आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की अपील की उन्होंने नरेंद्रनगर विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे पर्वतीय क्षेत्रों की शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क,बिजली व पानी जैसी समस्याओं को लेकर ठोस कार्य योजना के तहत कार्य करेंगे।

इसके पश्चात श्री बलूनी के प्रचार में लगा काफिला दुआधार, आगरा खाल,फकोट व खाड़ी पहुंचा जहां उन्होंने लोगों से संपर्क किया। तथा भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। भ्रमण के दौरान मौजूद क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने भाजपा शासन के दौरान हुए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।

भ्रमण के दौरान ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी,नगर पालिका परिषद ढालवाला मुनि की रेती के पूर्व अध्यक्ष रोशन रतूडी,नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार,मंडी परिषद ऋषिकेश के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मंजू कोठियाल,प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नलिन भट्ट, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव गुसाईं,ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी भट्ट, व्यापार मंडल आगरा खाल के अध्यक्ष डॉ धर्मानंद रतूड़ी,आशा टम्टा व रेखा राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *