गोल्डन कार्ड की सुविधा न देना सेवानिवृत्तों के साथ बड़ा अन्याय: प्रेम सिंहं

 1,883 total views

गोल्डन कार्ड योजना से बाहर हुए 34 हजार पेंशनरों को पुनः योजना में शामिल करने की मांग

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसाईं ने पिछले कई बरसों से लंबित पड़े गोल्डन कार्ड के मसले को,अब तुरंत हल करने की मांग राज्य सरकार से की है।
श्री गुसाईं ने कहा कि जब बरसों से लंबित पड़ी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की मांग सरकार व शासन द्वारा मान ली गई है, तो फिर इसी मांग के साथ समय-समय पर संगठन द्वारा प्रमुखता से उठाई जाती रही गोल्डन कार्ड की मांग को ठंडे बस्ते में रखा जाना बुजुर्ग व असहाय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ गैर इंसाफी है?

उन्होंने इसे सरासर उत्पीड़न की करवाई मानते हुए कहा कि इस तरह की दोगली कार्यवाही को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।लिहाजा समय सीमा के अंतर्गत सरकार व शासन को इस मसले का हल, निकाल लेना चाहिए।
उक्त बात पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसाईं ने टिहरी जिला भ्रमण के दौरान नरेंद्रनगर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए,एक मुलाकात में कही।
गुसाईं ने कहा कि संगठन पिछले कई वर्षों से लगातार चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान करने व गोल्डन कार्ड में व्याप्त खामियों को दूर करने सहित अनेकों औचित्य पूर्ण मांगों को उठाता रहा है।

कहा कि बमुश्किल सरकार व शासन ने जब चिकित्सा प्रतिपूर्ति की मांग मान ली है,तो फिर इसी मांग के साथ उठाई जाती रही महत्वपूर्ण गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने की मांग,आखिर किसके भरोसे छोड़ दी है? गुसाईं ने जोर देते हुए कहा इतने बरसों बाद भी आज गोल्डन कार्ड का मसला अधर में लटकाया जाना कतई न्याय संगत नहीं कहा जा सकता?

उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति संगठन की बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए संगठन सरकार व शासन का आभार व्यक्त करने के साथ , तुरंत गोल्डन कार्ड की समस्या के समाधान की मांग करता है। गुसाईं ने कहा कि सम्यक जानकारी के अभाव में गोल्डन कार्ड के प्रारंभिक दौर में भले ही 34 हजार के लगभग पेंशनर्स साथियों ने गोल्डन कार्ड योजना से बाहर होने का विकल्प दिया था। मगर अब सम्यक जानकारी होने पर वे इस योजना में शामिल होना चाहते हैं।

गुसाईं ने कहा कि मेडिकल रिवर्समेंट की जटिल प्रक्रिया के कारण, बेहद ढलती उम्र के पड़ाव पर, शारीरिक अक्षमता के कारण मेडिकल रिवर्समेंट प्राप्त करने संबंधी प्रक्रिया को संपन्न करने हेतु, दौड़-भाग करने में असमर्थ बुजुर्गों को दौड़ भाग से छुटकारा मिल सके, लिहाजा इसके लिए कोषागार को अधिकृत किया जाए।

गुसाईं ने जोर देकर कहा कि योजना से बाहर हुए सेवानिवृत कर्मचारी,जब अपने को पुनः गोल्डन कार्ड योजना में शामिल होने हेतु पूर्व तिथि से नियत कंट्रीब्यूशन एक साथ जमा करने को राजी हैं, तो फिर सरकार व शासन इस औचित्य पूर्ण मांग को क्यों लटकाए रखना चाहती है? कहा कि सरकार व शासन को बुजुर्ग सेवानिवृत्तों के साथ इस तरह की हठधर्मिता नहीं अपनानी चाहिए।

प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राजकीय पेंशनर्स संगठन रुद्रप्रयाग के मौजूदा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसाईं ने प्रदेश सरकार व शासन से मांग की है कि प्रदेश संगठन की मांग को तवज्जो देकर उन तमाम राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनरों को, जो जानकारी के अभाव में गोल्डन कार्ड योजना से बाहर रहने का विकल्प भरे थे, पुनः योजना में शामिल किया जाए, ताकि विभिन्न बीमारियों से जिंदगी की जंग लड़ने वाले बुजुर्गों को इस योजना से स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *