टिहरी लोस में नाम न होने से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह, स्वयं को नहीं कर पायी वोट

 2,680 total views

 

  • चुनिंदा व आम मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए, अपने मताधिकार का किया प्रयोग वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

देश में लोकतंत्र की मजबूती व 18 वीं लोकसभा के गठन के लिए, प्रदेश में हुए पहले चरण के मतदान में मतदाताओं ने दोपहर तक जिस उत्साह से हिस्सा लिया वह जोशो-खरोश सूरज ढलते-ढलते धीमा पड़ता चला गया।
यही वजह रही कि दोपहर बाद मतदान की घटती रफ्तार के चलते टिहरी जिले का मतदान प्रतिशत 51.1% पर ठहर गया। जबकि प्रदेश में भी 53.56% मतदान ही हो पाया।

बात टिहरी लोकसभा की करें तो,इस संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का नाम पौड़ी लोकसभा का हिस्सा नरेंद्रनगर में होने से वे स्वयं को मतदान नहीं कर पायी।ऐसे में उन्हें अपना मतदान पौड़ी लोकसभा के प्रत्याशी को करना पड़ा।
इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने अपना मत नरेंद्रनगर स्थित 40 मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया।
शुक्रवार को टिहरी सांसद व टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 10:40 बजे जीजीआईसी नरेंद्रनगर स्थित पोलिंग बूथ पर अपने पति मनुज्येंद्र शाह, पुत्री राजकुमारी क्षीरजा अरोड़ा व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपनी पत्नी सुमन उनियाल सहित अन्य परिजनों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जाकर अपना वोट किया।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को वोट देकर मजबूत सरकार चुननी चाहिए।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जाखणीधार स्थित पाली-चडियारा बूथ पर ठीक 7 बजे पहला वोट डाला।

उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में सभी की भागीदारी जरूरी है। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने परिजनों के साथ घनसाली विधानसभा के चांजी मल्ली, प्रतापनगर के विधायक विक्रम नेगी ने पत्नी सुशीला नेगी के साथ प्रतापनगर विधानसभा के खांड, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह ने थान गांव के बूथ, डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने अपनी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित के साथ आल सेंट्स कान्वेंट स्कूल नई टिहरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने जाखणीधार के नंदगांव बूथ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने प्रतापनगर विधानसभा के मुखमाल गांव मतदेय स्थल पर मतदान किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अपने पति जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण के साथ घनसाली के फलेंडा, पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के मतदेय स्थल पर मतदान किया।
इसके अलावा जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी ने मंदार, प्रतापनगर प्रमुख प्रदीप रमोला ने रमोल गांव, चंबा प्रमुख शिवानी बिष्ट ने नकोट बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान समाप्ति के बाद बड़े से लेकर छुटभैया नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत की गणित लगाने में सर खपाते दिख रहे हैं।
राजनीतिक चुनावी गर्मी और मौसम के तपिश के बीच,इस डबल गर्मी से दो-चार होते हुए नेताओं और आम जनमानस को उसे वक्त राहत मिलती दिखाई दी, जब इंद्रदेव ने लोकसभा चुनाव मतदान समाप्ति के लगभग 1 घंटे बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए जोरदार वर्षा की बौछार कर मौसम का पारा लुढ़का दिया।
क्षेत्र के नरेंद्रनगर, तलाईं,डौंर,डागर, बगरधार,ओणी,गुजराड़ा व कुंजापुरी की पहाड़ियों पर लगभग आधा घंटे तक हुई बारिश से आम जनमानस को ही नहीं मवेशियों को भी राहत मिली है।
लोकसभा चुनाव समाप्ति के बाद क्षेत्र में छुटभैय्ए नेताओं से लेकर आम जनमानस के बीच जीत-हार की गणित पर चर्चा व बहस निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *