पैनल टीम ने महाविद्यालय पोखरी का किया निरीक्षण,परखी व्यवस्थाएं

 4,883 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

राजकीय महाविद्यालय पोखरी की अस्थायी संबद्धता के लिए श्रीदेव सुमन विवि की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

कॉलेज प्रशासन के मुताबिक महाविद्यालय में अधिकांश व्यवस्थाएं टीम को सही मिली हैं। शनिवार को श्रीदेव सुमन विवि की पैनल टीम ने पोखरी महाविद्यालय का निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ० शशि बाला वर्मा ने टीम का स्वागत करते हुए बताया कि 2014-15 में 6 विषयों के साथ महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। वर्तमान में यहां छात्र संख्या 81 हैं। जिसमें 10 छात्र और 71 छात्राएं हैं। महाविद्यालय में टीचिंग के लिए सभी विषयों में पर्याप्त शिक्षक हैं। महाविद्यालय के आसपास राजकीय इंटर कॉलेज राणाकोट, खरसाडा, नौघर, चाका, पोखरी, गजा, केसारधार नैचोली सहित सात इंटर कॉलेज हैं। बता दें कि महाविद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान और संस्कृत विषयों में अस्थायी संबद्धता विस्तार के लिए यह निरीक्षण किया गया है।

टीम ने पुस्तकालय, शिक्षण कक्ष, प्रयोगशाला, कार्यालय सहित अवस्थापना विकास के कार्य परखे। टीम में प्रो०हेमंत कुमार शुक्ला, प्रो० गौरी सेवक, डॉ०एमएन नौडियाल, डॉ०दिनेश कुमार, डॉ० अशोक कुमार, डॉ०मीरा कुमारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *